रेवाडी के स्टूडेंट की पंजाब में हत्या कर लूटपाट

DAHINA
पंजाब: देश में लूटपाट की वारदाते नही थम रहीं है। रेवाडी के छात्र का पंजाब में नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी तथा छात्र को नहर में फेंक दिया। इतना ही आरोपितयो ने उसके पास एक आईफोन, सैमसंग का महंगा मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली गई है। मृतक की पहचान नवदीप यादव पुत्र संदीप कुमार निवासी गांव दाहिना, थाना खोल जिला रेवाड़ी के तौर पर हुई है। जबकि आरोपियों की पहचान अजय कुमार निवासी गांधीनगर और मनप्रीत सिंह निवासी सुभाष नगर मंडी गोबिंदगढ़ के तौर पर हुई है।हरियाणा सरकार ने किए 2 बड़े ऐलान, रेवाड़ी और जींद वासियों की बल्ले बल्ले मृतक के पिता संदीप कुमार ने बताया कि रेवाडी जिले के गांव डहीना निवासी नवदीप पंजाब में वह मंडी गोबिंदगढ़ में बी-फार्मेसी कर रहा था। वह दुकानों पर डिस्पोजल, मसाले बेचकर अपने घर का गुजर बसर कर रहा है। उसके बेटे की उम्र करीब 22 वर्ष थी। वह परीक्षा देने 22 अक्तूबर 2023 को मंडी गोबिंदगढ़ आया था। वह आठ दिसंबर से लापता चल रहा था।Delhi: 18 दिसंबर तक संसद स्थगित, जानिए क्यों ? सीसीटीवी फुटेज से खुला राज पिता ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना 13 दिसंबर को पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। इसके बाद बेटे की तलाश में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक सीसीटीवी फुटेज में उसके दोस्त कपड़े में कुछ लपेटकर स्कूटी से ले जाते दिखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह और मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नौ दिसंबर को नवदीप की लाश को एक स्कूटी से ले जाकर सरहिंद नहर के सौंढ़ा हेड पर फेंक दिया। एसएचओ आकाश दत्त ने बताया कि मृतक की लाश खनौरी हेड से बरामद कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।