Rewari: खरखडा कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

KHD 1
धारूहेड़ा: खरखडा स्थित राजकीय महाविधालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे रसायन, भौतिकी और भूगोल विभाग के विधार्थियों नें अपने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ अर्चना सूटाप्रदर्शनी का अवलोकन किया व उनका मार्गदर्शन भी किया। खुशखबरी! जल्द भरे जाएंगे 60 हजार पद, CM मनोहर ने की बड़ी घोषणा KHARKADA COLLEGE इस मोके पर डा एकता रानी, डा मान्या भोला व डॉ भारत भूषण ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । रसायन विभाग से लोकेश और भूपेंद्रकी टीम, भौतिकी विभाग से रोहित और दीपक की टीम व भूगोल विभाग से आदिल और सन्नी की टीम का चयन अंतरजिला विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया। Rewari: ठंड पर आस्था भारी, श्रीराम के जयकारों से ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए रामभक्त प्राचार्या द्वारा प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विधार्थियों व स्टाफ को बधाई दी गई। इस अवसर पर डा दयावती, डॉ सिधान्शु, डॉ सुशीला लाम्बा, मनु कुमार, डॉ प्रदीप, डॉ मिनाक्षी, राजश्री, कविता यादव, डॉ सरिता, डॉ महेश आदि मोजूद रहे।