Rewari Sainik School: रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल (Sainik School rewari) में आयोजित तीन दिवसीय अंतरसदनीय बास्केटबॉल मैच प्रतियोगिता समापन हो गया है। लडको फाइनल मुकाबला करियप्पा सदन व मानेकशॉ सदन के बीच खेला तथा गर्ल्स बास्केटबॉल का फाइनल रेजांगला व कारगिल सदन की गर्ल्स खिलाड़ियों के बीच खेला गया। प्राचार्य कर्नल जसरोटिया ने विजेता खिलाड़ियों (Winner )को पदक व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।
रेजांगला सदन को 26-18 के अंतर से Kiya पराजित
फाइनल मुकाबले में करियप्पा सदन ने जीत अपने नाम दर्ज की। करियप्पा ने मानेकशॉ को 27-24 के रोमांचक अंतर से पराजित कर बास्केटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा किया । कक्षा ग्यारहवीं के कैडेट लक्ष्य दलाल को तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, वही बालिकाओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कारगिल सदन ने रेजांगला सदन को 26-18 के अंतर से पराजित कर गर्ल्स बास्केटबॉल मैच जीता।
प्रतियोगिता में विद्यालय के वरिष्ठ सदनों को दो पूलों में विभाजित कर लीग आधार पर मैच खेले गए। प्रतियोगिता में प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया मुख्य अतिथि रहे और उनके साथ उप-प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार व वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
बास्केटबॉल ट्रॉफी प्रदान की
पुरस्कार वितरण के अंत में विजेता दल को बास्केटबॉल ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य कर्नल जसरोटिया ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामूहिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा दी।
ये रह मोजूद: इस मोके पर प्रतियोगिता प्रभारी सीमा, छात्र प्रभारी कैडेट अक्षय, करियप्पा के सदनाध्यक्ष अमित गौरव, एपीटीसी/पीटीआई स्टाफ, एनसीसी स्टाफ व सभी प्रशासनिक कर्मियों का उत्साहवर्धन किया ।