Rewari: जिले में लूटपाट की वारदातेंं नही थम रहीं है। पुलिस ने बुजुर्ग को नाईवाली चौक से लिफ्ट देकर मारपीट करके नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जैनाबाद हाल किरायेदार मोहल्ला यादव नगर रेवाड़ी निवासी हरीश उर्फ लीलू व गांव बोहतवास अहीर निवासी राधेश्याम उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
13 अप्रैल की थी लूट: पुलिस ने बताया कि गांव बुडौली निवासी रामकिशन ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल को वह झज्जर चौक स्थित अस्पताल से दवाई लेकर अपने गांव जाने के लिए नाईवाली चौक पर किसी साधन के इंतजार में खङा हुआ था। इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर आया और उसे कहने लगा कि बाबा आप कहाँ जाएगे जिस पर उसने कहा कि वह गांव बुडौली जाएगा।
जो युवक ने उससे किसी जानकर बारे पूछताछ की तो उसने कहा कि वह उसे जानता है तभी युवक ने उससे कहा की आप उसके घर का पता बता देना मै आपको बुङोली छोड़ दूंगा। जो युवक के लिफ्ट देने के पश्चात नाईवाली पुल पर एक अन्य युवक भी मिल गया।
जिसके बारे में आरोपी ने बताया कि इसके पैर में रॉड डली हुई है और इसे भी सहारनवास तक जाना है। जो सहानवास पहुंचने के बाद युवक दुसरे युवक को कुए पर छोड़ने के बहाने से बाइक को खेतों की तरफ ले गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे बाइक से उतार लिया और उसके साथ मारपीट करके जेब से 4 हजार रुपए व मोबाइल फोन छिन्न कर मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
एक दिन रिमांड पर: जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपी हरीश उर्फ लीलू व राधेश्याम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
आघतन है ये आरोपी: आरोपी राधेश्याम उर्फ गोलू पर पहले भी थाना शहर, सदर व खोल में चोरी, छीना झपटी के 3 मामले दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी हरीश उर्फ लीलू पर थाना खोल, रामपुरा व कनीना में मारपीट व दुष्कर्म के 5 मामले दर्ज है।