Rewari: हडताल पर बैठे कर्मचारियों ने बस को रोककर स्थाई कर्मचारियों के साथ की मारपीट

Thana Dhr

धारूहेडा– वेतन बढाने की मांग को लेकर धरने पर बेठे कर्मचारियो ने स्थाई कर्मचारियो की बस को रूकवाकर आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों के साथ मारपीट की।Dharuhera: आगे-आगे चला अभियान, पीछे-पीछे अतिक्रमण शुरू

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में एपटिव कंपनी  (Aptiv) के डिप्टी एचआर प्रभारी कुलदीप ने बताया कि हमारी कंपनी ठेकेदार के अधीरन कार्यरत कुछ कर्मचारी काम नही कर है जो बाहर बैठे है। गुरूवार को कम्पनी की बस से स्थाई कर्मचारी अपने घर जा रहे थी ​कि अमूल दूध कंपनी के बाद 10 से 12 युवको ने बस को रूकवा लिया।500 सालों का संघर्ष: श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए पीले चावल

ठेकेदार के कर्मचारियो ने आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियो के साथ मारपीट की। जिससे कर्मचारी प्रिंस यादव, सुभाष, विष्णु, भानू, अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।