Rewari: किसान भवन में सुविधाओ की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन
Rewari: भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की बैठक हुई। बैठक में छोटे किसानो केे लिए विशेष (Kisan news) गिरदावरी को लेकर मंथन किया। यूनियन की ओर से किसान भवन रेवाड़ी में कूलर, दो तख्त, पंखे अन्य सामान की व्यवस्था के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्य अतिथि हर्षपाल चढ़ूनी, जिला प्रधान झज्जर, महावीर गुर्जर, सत्यवान नरवाल, वीरेंद्र मोर, ममता कादियान रहे। भले ही प्रशासन की ओर से किसानो के लिए किसान भवन बनाया हुआ हो, लेकिन यहां पर सुविधाओ के नाम पर कुछ नहीं है।
जिला प्रधान समय सिंह (Rewari News) ने कहा कि जिले में छोटे किसान हैं, उनके लिए स्पेशल गिरदावरी का प्रावधान होना चाहिए। किसान फसल बीमा और ओलावृष्टि से नुकसान में बाजार भावांतर के बारे में प्रशासन से जाकर मिले और इस मौके पर यूनियन का विस्तार किया गया।
उसमें सुरेंद्र सिंह गोकलपुर को ब्लॉक प्रधान व राजपाल यादव गुरावड़ा को जिला कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है। हर्षपाल चढ़ूनी ने कहा कि किसान भवन में कूलर, दो तख्त, पंखे अन्य सामान की व्यवस्था के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
बैठक में ये रह मोजूद: बैठक में किसान नेता वेद फोगाट, जगदीश गुर्जर, बाबूलाल, वेद प्रकाश, शीशराम, राजकुमार एससी सेल, लक्ष्मी देवी, काजल कुमारी, सुरेंद्र सिंह, रोशन लाल मुन्नीबुड़पुर, पुरुषोत्तम,राजबीर, श्याम सुंदर, जितेन्द्र, नीरज कुमार व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।