Rewari: रेवाडी, बावल की तर्ज पर अब कोसली अनाज मंडी मेंं सरसो की MSP पर खरीद केे लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। सभी किसान सरसों अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नंबर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी समय अपनी फसल मंडी में ला सकते हैं
जानिए किसान कितनी सरसों बेच सकता है एक दिन में
सचिव और कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी कोसली नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल और 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से नियमों के अनुसार एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी। सरसों की खरीद गांवों के रोस्टर (1 मई से 3 मई) के हिसाब से की जाएगी।
कोसली अनाज मंडी का तीन दिन का रोस्टर
1 मई : बुड़ौली, ढाणी बाढ ठेठर, श्यामनगर, लिलोड़, चक खारजी बहू, मुसेपुर, मुबारिकपुर, शादतनगर, नेहरुगढ़, सुधराना, रोहड़ाई, गोरिया, मौतला कलां, कवांली के किसान आएं।
2 मई: खुशपुरा, मसीत, खर्शीदनगर, लिसान, गोठड़ा, फतेहपुरी टप्पा डहीना, रामपुरी, काहड़ी, पहराजवास, जादुसाना, रसुलपुर, बिरड़, चांग, ढाणी साल्हावास, निमोठ के किसान अपनी फसल लेकर आएं।
3 मई: हुमांयुपुर, जमालपुर, मालियाकी, सैदपुर, चांदनवास, गाधला, चोकी नंबर 2. बासौता, कुमरीधा, परखोत्मपुर, मांडिया खुर्द, खेड़ा आलमपुर, चोकी नं 1, कन्हौरा, आम्बोली, ढाणा, धनिरवास गांव के किसानों की सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।