धारूहेड़ा: हाईवे स्थित कापडीवास ट्रक यूनियन कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रक चालकों को सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के साथ शपथ दिलाई गई।REWARI: क्लीन सीटी धारूहेड़ा में आपका स्वागत है.. देखिए सफाई व्यवस्था
ट्राफिक प्रभारी दलीप यादव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी। बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कत्तई न करें, इसके अलावा हेलमेट अवश्य लगाएं। जब तक लोग जागरूक होकर वाहन नहीं चलाएंगे, तब तक सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ पाएगी।
हमेशा वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस साथ में रखें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कोहरे के चलते ओवरटेक न करें। हाईवे पर जगह जगह वाहन खडा नहीं करें। इस मौके पर यूनियन प्रधान सुरेंद्र यादव, ईश्वर, पवन लांबा, मनोज, कपिल, हीरालाल, सोरभ, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
……….हादसे को रोकने के लिए सडक सुरक्षा नियमों की पालना जरूरी है। कोहरे के चलते लापरवाही में हादसे ज्याादा हो रहे है। सावधानी व सुरक्षा से हादसो पर अंकुश लगाया जा सकता है।
दलीप यादव, ट्राफिक प्रभारी, धारूहेड़ा