Rewari: वाल्मीकि जयंती पर निकाली शोभायात्रा: समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का दिया संदेश
धारूहेड़ा: वाल्मीकि जयंती के मौके पर धारूहेड़ा में वाल्मीकि समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। वाल्मीकी मोहल्ले से शुरू हुई शोभायात्रा सोहना रोड से होते हुए भगत सिंह चोक से वाल्मीकि मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। पूर्व पार्षद गणेश भागोरिया ने शोभायात्रा का रवाना किया।Rewari: राजपुरा में महर्षी वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित
शहर भर में निकाली गई शोभायात्रा के जरिए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया। शोभायात्रा में पांच झांकियों के साथ बैंड बाजे भी मौजूद रहे। भगवान वाल्मीकि के जन्मोत्सव गीत के दौरान मौजूद युवाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया।
Haryana: गब्बर व डीजीपी आमने सामने, गृह मंत्री अनिल विज के आदेश हुए हवाई
समाज के बुजुर्गों ने कहा कि समाज को शिक्षित करने के लिए सभी लोगों को अपने बच्चों को आगे पढ़ाना चाहिए। जिससे बच्चों का भविष्य बन सकें। इस मौके, साधू, मोती, विजय,विशाल, प्रवीन, सुनील, धनश्याम, विवेक, छत्रपाल,त्रिलोक, अजीत, महेद्र, राजेश व धर्मपाल आदि मोजूद रहे