Rewari police Advisory : धोखाधड़ी करने वालों से बचने के लिए रेवाडी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

रेवाडी: सुनील चौहान। जिला रेवाड़ी पुलिस ने बिजनैस शुरु करने की एवज में बड़ी रकम का लालच देकर डोक्युमैंटेशन , कस्टम व अन्य टैक्स के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वालों से बचने के लिए एडवाजरी जारी की है। जिसके चलते साईबर अपराधी सोसल मीडिया पर मेल,मैसेज व चैट भेजकर बिजनैस शुरु करने की एवज में बड़ी रकम देने का लालच देते है व अमीर व प्रभावी व्यक्ति होने का दिखावा करते है लेकिन बिजनैस शुरु करने के लिए डोक्युमैंटेशन ,कस्टम व अन्य टैक्स के नाम पर कुछ पैसे जमा करने के लिए कहते है व पैसा अपने खाते में प्राप्त करने के बाद पीड़ित से संपर्क खत्म कर लेते हैं ।इस तरह साईबर अपराधी पीड़ित की आई.ड़ी. ,क्रेडिट कार्ड व अन्य जानकारी ले लेते हैं जिसका इस्तेमाल वो और साईबर अपराध करने के लिए करते हैं ।इससे बचने के लिए अपरिचित स्रोतों से प्राप्त मेल,फाईल व डाटा को अच्छी तरह जाँच लें,किसी भी अपरिचित के पास बिना विश्वसनीयता जाँचे पैसे ना भेजे व अगर आपने अपनी बैंकिंग डिटेल्स फ्रोडस्टर को दे दी है तो तुरंत अपने बैंक को इसकी सूचना दे,यदि वह आपको धमकाता है तो तुरंत पुलिस की मदद लें व इस घटना को cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें व ट्वीटर पर @CyberDost को फोलो करें।

“SarblohRansomware“ से बचने के लिए जारी की एडवाजरी:
जिला रेवाड़ी पुलिस ने खालसा साईबर फौज द्वारा बनाए गए “SarblohRansomware“ से बचने के लिए एडवाजरी जारी की है। जिसके तहत Ransomewareभी एक तरह का मालिसियस सॉफ्टवेयर है जो पीड़ित के डाटा को अन्क्रिप्ट कर देता है व वापिस डिक्रिप्ट करने की एवज में फिरोती मांगता है। इसी का नवीनतम संस्करण “SarblohRansomware“ है जो खालसा साईबर फौज द्वारा बनाया गया है व ई-मेल के माध्यम एम.एस. वर्ड की फॉर्म में से भेजा जाता है लेकिन इसमें फिरौती की जगह कृषी कानूनों को रद्द करने की मांग की जाती है। अभी तक इसमें कोई कमी नहीं पाई गई है जिससे इसे रोक पाना बहुत मुश्किल है ।इससे बचने के लिए मेल,मैसेज व चैट से प्राप्त होने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे,अपने ऑपरेटिंग सिस्टम व एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें,मैक्रोज,(विंडोज पावरसैल) को डिसेबल रखे,सुरक्षित वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करे,समय-समय पर अपने डाटा का बैकअप एक्सटर्नल हार्ड-डिस्क में रखे व अपने फायरवाल को एक्टिव रखे व फिरोती ना दे ।