Rewari Police: बेहतर समन्वय बनाने के लिए SP Rewari ने ली पंच प्रतिनिधियो की बैठक

Rewari Police, धारूहेडा: पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए  Rewari Police मंगलवार को मीरपुर पुलिस चौकी में एसपी दीपक सहारन ने बैठक ली। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक के साथ साथ महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने व मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। Khatu Shyam के जयकारों के साथ रवाना हुई पदयात्रा
police 2
धारूहेडा: बेहतर समन्वय बनाने के लिए एसपी ने ली बैठक
इस अवसर पर धारूहेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।

मदद के लिए डायल करें 1091 व 112 Rewari Police

पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके। महिला थाना व महिला हेल्पलाइन 1091 व डायल 112 पीड़िता की मदद के लिए है। महिलाएं कभी भी अपनी शिकायत दे सकती है। “सेव द प्‍लेनेट- हाऊ वी कंट्रीब्‍यूट”Released the book, जानिए क्या है खासियत ये रहे मौजूद: इस अवसर पर मीरपुर चौकी इंचार्ज एएसआई अमित कुमार, हंसराज नम्बरदार, उदयराज नम्बरदार, सत्यनारायण चेयरमैन, महेश सरपंच मालाहेडा, राजकुमार सरपंच बुड़ाना, अनिल सरपंच गोकलपुर, सतीश सरपंच बुडानी व आस-पास के गांवों के लोग मोजूद रहे।