Rewari: आउटरीच कार्यक्रम जनता व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कर रहा स्थापित: ADGP
खरखडा गांव में युवाओं को सरपंच सुशीला यादव ने किया प्रेरित व प्रोत्साहित
धारूहेडा: हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुक्रवर को धारूहेडा में एडीजीपी डा रवि किरण अध्यक्षता में सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाने की दिशा में सीधा संवाद हुआ.
ग्रामीणों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया और युवा शक्ति को सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
पुलिस रेंज से शुरू हुई यात्रा: पुलिस रेंज कार्यालय खरखडा मे सुबह पहले सात बजे नशे के प्रति जारूकाता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. इसके बाद जारूकता साइकिल यात्रा निकाली गई.
HARYANA NEWS: PGT अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए नए सिरे से करना होगा अप्लाई, HPSC ने दिया झटका
यात्रा को एडीजीपी डा एम रवि किरण हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा खरखड़ा गांव में से घूमेगी तथा बाद में शिव मंदिर पर पंचायत की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया. सामाजिक संगठन से जुडे कलाकरो ने नाट के माध्यम से नशे की होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया.Dharuhera: MASANI बर्थ डे पार्टी में बुलाकर जमकर की धुनाई, बीयर की बोतल मार फोडा सिर
धुंधट से बाहर आएं महिलाएं: खरखडा की सरपंच सुशील यादव ने बताया महिलाओ को धूंघट से बाहर आना पडेगा. पंचायत की मिटिंग हो या चाहे हो कार्यक्रम हो. महिलाओ को अपनी जिम्मेदारी संभालनी होगी. सरपंच ने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. इसे बाद यात्रा विपुल गार्डन सोसायटी पहुंची.
सोसायटी प्रधान कंवर सिंह खोला और पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने लोगो को जागरूक किया. इसके बाद साइकिल यात्रा महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क धारूहेडा पहुंची यहां नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, उप चेयरमैन अजय जागडा ने विचार रखे.
नशा रोकने के आगे आए युवा: आजकल युवा नशे की लत में फसता चला जा रहा है. युवाओ से अपील की ऐसे युवाओ को नशे से बाहर निकाले आगे आए.
इस मौके पर चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमेन अजय जागडा. समाजसेवी राकेश खोला, विकास यादव, थाना प्रभारी पहलाद सिंह, सुंदर लाल, डीएसी संजीव बल्हारा, डीएसपी पवन कुमार, नपा सचिव प्रवीण कुमार, जेई हरिश कुमार , रमेश कुमार आदि मोजूर रहे.