Rewari News: धडल्ले हो रहा पॉलिथीन का प्रयोग, चालान को लेकर प्रशासन का रहम

POLITHIN
हरियाणा: घर हो या दुकान हर जगह पोलीथिन का धडल्ले से उपयोग हो रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के दावे केवल कागजो में सिमट कर रहे है। इतना ही प्रशासन की ओर से चालान को लेकर भी खूम रहम किया जा रहा है।Rewari: धारूहेड़ावासियों को फिर मिली काला पानी की सजा   polithin 2 प्रतिबंध के बावजूद हो रहा उपयोग: केवल रेवाडी जिला ही नहीं पूरे हरियाणा में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी जिले में खुलआम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है।CM Flying Raid Haryana : पेट्रोल के भरे टैंकरों में थिनर मिलाते दो चालक दबोचे, जनिए कब से चल रहा था ये खेल जानिए किन चीजों पर है प्रतिबंध: सरकार की ओर से पर्यावरण हित में प्लास्टिक की डंडियों वाले इयर बड, गुब्बारा स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कप, ग्लास, डोने, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, लॉलीपॉप की डंडी, आइसक्रीम की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट, मिठाई के डिब्बों पर लगने वाली पन्नी, प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र प्रतिबंधित किए गए हैं CM Flying Raid Haryana : पेट्रोल के भरे टैंकरों में थिनर मिलाते दो चालक दबोचे, जनिए कब से चल रहा था ये खेल बैठक आयोजित कर चालान के आदेश: डीसी रेवाड़ी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कदम उठानेकके आदेश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में शहरी निकाय की ओर से अब तक 379 चालान किए गए हैं।Rewari: धारूहेड़ा व्यापारी के गोदाम में सेंघ, नौकर की ही निकला चोर डीसी मोहम्मद इमराज रजा आएदिन अधिकारियों को इसके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में और अधिक सख्त कदम उठाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के चालान के आदेश देते रहे हैं।