रेवाड़ी: घरों के उपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तारे अकाल मौत बन रही है। एक बार फिर बिजली के कंरट की चपेट मे आने से दो युवकों की दर्दनाक मोत हो गई। जिले में करंट से मरने वाला यह कोई पहला केस नही है।Dharuhera: RWA Sector 4 की बैठक रविवार को, सेक्टरवासियो को किया आमंत्रित
हर माह कोई न कोई इसकी भेंट चढ ही जाता है। सबसे अहम बात यह है विभाग के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के चलते कुछ दिन बाद ही ये मामले ठंडे बस्ते में चलते जाते है। हर बार निमग अपनी कमी न बताते हुए मामले का रफा दफा करवा देता है।
ठोठवाल निवासी 42 वर्षीय सुदर्शन शनिवार सुबह सुह मकान की छत पर बने टीन शेड की सफाई कर रहा था। छत के उपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लोगो ने सप्लाई बंद कराते हुए सुदर्शन को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करनावास निवासी जयभगवान के मकान में अलवर के भानगढ निवासी नरेंद्र किराये पर रहता है।
जयभगवान के मकान की छत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उसने किरायेदारो से उपर जाने के लिए मना किया हुआ है।
शनिवार को नरेद्र छत पर चला गया। वहां पर कंरट की चपेट में आकर झुलस गया।Rewari: धारूहेड़ा सेक्टरों में आपूर्ति हो रहा दूषित पानी, गुस्साए लोगों ने दी चेतावनी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो म़ृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। बिजली निगम के अधिकारियो का कहना है लाईन पहले से ही डाली हुई, जबकि मकान बाद में बनाए गए है। तारो के नीचे मकान बनाना ही गलत है।