Rewari News: IGU में दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप आयोजित
रेवाडी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस विभाग द्वारा “रिसेंट एडवांसेज इन लाइफ साइंस” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने मुख्य वक्ता प्रो. आरसी. यादव का स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व विश्वविद्यालय के कुलगीत द्वारा की गई।
प्रो. आर.सी. यादव चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहे हैं और प्रोफेसर नीलम यादव चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रही है।
Rewari News: नपा की बैठक 5 को, धारूहेडा को अभी इंतजार
मुख्य वक्ता प्रो. आर.सी. यादव ने अपने वक्तव्य में सभी को संबोधित करते हुए “रिसेंट एडवांसेज इन लाइफ साइंस” विषय पर प्रकाश डालते हुए पौधों व खेती की अनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की फसलों के उदाहरण देते हुए उनकी खोजों के बारे में बताया।
प्रो. नीलम यादव ने “मॉलिक्यूलर मार्कर एंड एप्लीकेशंस” विषय के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण लेते हुए आधुनिक तरीके से जीव विज्ञान की प्रगति को विद्यार्थियों से समझाया।
Rewari News: नही भरा बिजली बिल, तहसील कार्यालय का मीटर उखाड ले गए कर्मी
इस अवसर पर डॉ. अल्पा यादव, डॉ. ईशान सैनी, मिस दिव्या बत्रा, डॉ. ललित कुमार, इंजीनियर सोनिया नाहर, डॉ. रचना यादव, डॉ. रेनू जाखड़ और गैर-शिक्षक कर्मचारी (राहुल, ऋषि, सुनील, विक्रम सिंह, विनोद कुमार, आरती) सहित पीएचडी स्कॉलर व भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।