धारूहेड़ा: रेवेन्यू रिकॉर्ड व अन्य तहसील संबंधित कार्यो के लिए आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए अब गांवो में खुला दरबार लागया जाएगा।
धारूहेड़ा उपतहसील के नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने बतया कि ग्रामीणों को अपने रेवेन्यू रिकॉर्ड, गिरदावरी, इंतकाल व अन्य तहसील संबंधित समस्याओं को लेकर बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर काटते पड रहे है।
https://www.best24news.com/rewari-crime-robbery-in-bawal-at-pistol-point-no-clue-of-miscreants-despite-24-hours/
इन्ही समस्याओं को देखते हुए गाँवो में खुला दरबार लगाने का निर्णय लिया है। जिसमे संबंधित गाँव के पटवारी, हल्का गिरदावर के साथ रेवेन्यू रिकॉर्ड सहित पहुँचंगे तथा मौके पर ही शिकायत व समस्याओं निपटारा किया जाएंगा
https://www.best24news.com/rewari-crime-robbery-in-bawal-at-pistol-point-no-clue-of-miscreants-despite-24-hours/
इस गांवों में लगेगा दरबार: विभागानुसार 9 फरवरी को गाँव जोनियावास व मालपुरा में सामान्य चौपाल, 11 फरवरी को ढाकिया व मालाहेड़ा की सामान्य चौपाल, 14 फरवरी को जड्थल में राजकीय प्राथमिक स्कूल,15 फरवरी को पचगांव सामुदायिक भवन, 17 फरवरी को आलमगीरपुर चोपाल व 18 फरवरी को नंदरामपुर बास मे सावर्जनिक स्थान पर लगाया जाएगा।