Rewari News: दूषित पानी को लेकर सांकेतिक धरना, धारूहेड़ा रहेगा बंद
दुकानदारो से सहयोग की कि अपील
धारूहेड़ा: पिछले कई सालो से लगातार भिवाड़ी से काला एवं दूषित पानी छोड़ जा रहा है। नपा चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो ने रविवार को शॅाप टू शॉप जाकर दुकानदारो से सोमवार को दुकानें बंद रखने की अपील की। इतना ही पानी को लेकर आर पार की लडाई की भी चेतावनी दी है.IGU Rewari: अर्थशास्त्र में एमए में Admission के लिए सुनहरा मौका
मुनादी करवाकर सहयोग की अपील: नपा प्रतिनिधियो की ओर से मुनादी करवाकर सहयोग की अपील की जा रही है। हालांकि कई दुकानदार ने कोई जबाव ही नहीं दिया है। देखना यह है अब आज इसका क्या असर रहेगा
नपा चेयरममैन कंवर सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कई बार हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
पानी से सेक्टरवासी नहीं नही पूरा धारूहेड़ा के लोग परेशान है। बिना बारिश काला पानी छोडा जा रहा है। चेयरमैन व पार्षदो ने बैठक आयोजित कर सोमवार को पूरा धारूहेड़ा का बंद करके नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर सांकेतिक धरने पर बैठेंगें।
अगर 5 दिन में पानी का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।Rewari: बेस्टेक रोड पर जमा तीन तीन फीट पानी, एचएसवीपी के एसडीओ ने किया निरीक्षण
पार्षदो ने शनिवार को बाजार में शॉप टू शॉप जाकर बाजार बंद करने की अपील की थी। इतना ही रविवार को भी दोबारा से अपील की है। अब देखना यह है कल इनका कितना असर रहेगा।