यह भी पढ़े:- AIIMS Sangharsh Samiti: OPD- MBBS की कक्षा के लिए बनाई जाएगी रणनीति,, इस दिन बुलाई बैठक
Rewari News: नपा की बैठक 5 को, धारूहेडा को अभी इंतजार
रेवाडी: लगातार दो बैठके स्थगित होने के बाद अब 5 दिसंबर को नगर परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। इससे रेवाडी में पहले ईओ की गिरफ्तारी तथा दूसरी बैठक डीएमसी व पार्षदों के विवाद के भेंट चढ़ गई। हालंकि बैठक तो शुरू ही नहीं हो पाई थी, जबकि दूसरी बैठक हाउस के बैठने के बाद शुरू हुए विवाद के चलते आगे नहीं बढ़ पाई।
Rewari News: अवैध प्लोटिंग पर चला DTP का पीला पंजा, मची अफरा तफरी
इन प्रस्तावो पर होगी बैठक: नई अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रस्तावना निदेशालय शहरी स्थानीय निकाय को भेजने, नगर परिषद कार्यालय में प्रथम तल पर भवन न विस्तार करने, पार्कों का बागवानी रख-रखाव और सिविल वर्क करने बारे, सामुदायिक एवं पब्लिक टॉयलेट की साफ सफाई एवं रखरखाव का टैंडर, 4 मोबाइल टॉयलेट की रिपेयर करवाने बारे, आवारा पशुओं को पकड़ने का नया टेंडर लगाने बारे, नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव का टेंडर करने बारे प्रस्ताव रखा जाएगा।
इसके अलावा नो पार्किंग से वाहनों को हटाने के लिए वाहन किराये पर लेने बारे, सड़कों का पैच वर्क करने एवं गड्ढाें के भरने के टेंडर करने, कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सामने का रोड का निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र में नहरों, जल श्रोतों, तालाबों में मूर्ति विसर्जन व पूजा सामग्री इत्यादि डालने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने बारे विचार किया जाएगा।
हाउस की बैठक में सेक्टर-3 व 4 की सड़कों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। यहां की सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा 2000 लाइटें खरीदने की तैयारी है।
Rewari News: नही भरा बिजली बिल, तहसील कार्यालय का मीटर उखाड ले गए कर्मी