Rewari News: Dharuhera SHO पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलो ने रखा वर्क सस्पेंड

adv re
हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी जिले में वकील व थाना प्रभारी के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की का लेकर रेवाडी बार एसोसिशन ने कार्य बंद रखा, इतना ही बीच वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर आरोपी एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।BREAKING NEWS: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल ! जानिए इस बार कहां मनाएंगे जन्म दिन जानिए क्या है विवाद: बता दे कि खिजूरी के पूर्व सरपंच व अधिवक्ता मुकेशा के साथ 14 जुलाई को थाना प्रभारी ने केवल बदमीजी की, वहीं हाथापाइ भी की। एसपी की ओर से थाना प्रभारी का 19 जुलाई का लाईन हाजिर कर दिया गया हैे, लेकिन वकील उस पर मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर अडे हुए है। REWARI COURT जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरूवारर पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।Rewari: NH 48 पर लूटपाट की गुत्थी सुलझी, जानिए कैसे पकडे लूटरे वकीलों ने कोर्ट के मुख्य द्वार पर बैठकर अपना विरोध जताया और मांग की कि जब तक आरोपी एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक इसी प्रकार का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अब महेंद्रगढ एसपी करेंगे जांच: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सौरभ राव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात के बाद इस मामले में जांच के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है। जबकि अधिवक्ताओं की मांग है कि सबसे पहले संबंधित एसएचओ के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।Rewari: पेरिस से धारूहेड़ा लोटी नेशनल खिलाडी दिव्यांग पूजा यादव का किया स्वागत फुटेज से होगा खुलासा: उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक से यह भी मांग की थी कि जो पुलिस के पास वीडियो रिकॉर्डिंग है उसे संरक्षित रखा जाए। जिस पर आईजी ने विश्वास दिलाया कि यह फुटेज उनके पास मंगा ली गई है और उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।