Rewari News: तीन घंटे बिजली गुल, गुस्साए लोगोंं ने धारूहेड़ा उपतहसील में काटा बवाल !

TEH DHR 2
पिछले तीन साल से ठप पडा है जनरेटर, कोई सुनवाई नहीं Rewari News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित उपतसील में रजिस्ट्री समय पर नहीं होने चलते शुक्रवार को लोगों ने जमकर बावल काटा। माहोल गर्म होते देख नायब तसहीलदार मोबाइल बंद करके कार्यालय से गायब हो गए। लोगों ने प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनवाई। भटसाना के रहने वाले पवन कुमार, खेडकी दौला के रहने वाले अनिल, धारूहेड़ा के राजेंद्र, होशियार सिंह, सतपाल, सज्जन सिंह ने बताया कि तहसील में केवल तीन दिन ही रजिस्ट्री होती है। शुक्रवार को यहां पर 108 टोकन जारी किए गए। उपतहसील में शुक्रवार तीन घंटे से बिजली गुल है। न तो जनरेटर की सुविधा है। दोहपर 2 बजे तक केवल 40 ​रजिस्ट्री हो पाई है। बिजली गुल होने से काम रूकने से परेशान लोग तक नायब तहसीलदार के पास गए तो उन्होंने कोई जबाब ही नहीं दिया। rteh dhr 2 लोगो ने काटा बवाल: जब लोगो ने पेरशान होकर बवाल काटा तो तीन बजे नायब तहसीलदार ने अपना मोबाइल बदं कर लिया तथा कार्यालय से चुपचाप गायब हो गए। लोगों का आरोप है दलालो के माध्यम से पहले ही सुबह सुबह टोकन बुक कर दिए जाते है। जब​कि आम जनता परेशान है। लोगों का आरोप है। राजस्व देने के बाजवूद जनरेटर को ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इस बाबत दो बार नायब तहसीलदार कर्ण सिंह ने मोबाइल पर फोन किया नहीं फोन नहीं उठाया। जब शाम को तीन बजे सपंर्क साधा तो कार्यालय से जा चुके थे तथा मोबाइल बंद किया हुआ था।