Rewari News: दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर लगा कई​ किलोमीटर जाम, रेंगते रहे वाहन

nh jam
जगह जगह पर नाके लगाकर वाहन किए जा रहे है डायवर्ट Rewari News : दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर देर रात से ही जाम लगा हुआ है। सुबह से ही 5 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा रहा। जिसमें हजारों की संख्या में गाड़ियां हाईवे पर रुक रुक कर रेंगते हुए निकली। गाड़ियों के ड्राइवर, बसों में बैठी सवारियां और अपनी गाड़ियों में बैठे हुए लोग सहित पर्यटक परेशान बने रहे। Rewari News   हाईवे पर कीचड़ भरी राह में जाम को खुलवाने के लिए यातायात पुलिस के पसीने छूटते रहे। एनएचएआई के अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के पास जाम खुलवाने ने पुख्ता बंदोबस्त नहीं रहे। NH JAM 1 पुलिस के सहयोग से लोग अपने स्तर पर ही जाम को खुलवाने का प्रयास करते रहे। महंगा टोल चुकाने के बावजूद नेशनल हाईवे संख्या 48 पर वाहनों के लिए सुगम रास्ता नहीं मिल पा रहा है।Rewari News बता दे कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित है। इसलिए रेवाड़ी से गुरुग्राम, दिल्ली जाने वाले सभी भारी एवं वाणिज्य वाहनों का 12 अगस्त 13 अगस्त दोपहर रोका जा रहा है।Rewari News इसके आलावा रेवाड़ी से गुरुग्राम, दिल्ली जाने वाले सभी भारी एवं वाणिज्य वाहनों का 14 से 15 अगस्त जाना वर्जित रहेगा। इन दिनों सड़कों के ऊपर वाहनों का दबाव अत्यधिक न हो, जिसके लिए पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट किया गया है।Rewari News
Bhagat Singh Chowk
Bhagat Singh Chowk
रात को भी फसे रहे वाहन: रात को दिल्ली मार्ग पर जाम लग रहा है। आनन फानन में ​वाहन निकालने की होड पर वहान चालक गलत दिशा से भी वाहन ला रहे है। इसी के चलते दोनों लाइनों पर जाम लगा हुआ।Rewari News हाईवे पर लगाए गए है नाके: पुलिस की ओर से बडे वाहनों को डायवर्ट करने के लिए हाईवे पर खलियावस व धारूहेड़ा में शनि मंदिर के पास नाका लगाया हुआ है। नाके के चलते बस स्टेंड पर भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।