Rewari News: रेवाड़ी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। (RWA Sector 4 Rewari) आरडब्ल्यूए सेक्टर-4 के लगातार प्रयासों तथा भूतपूर्व चेयरमैन विजय राव और पार्षद के सहयोग से आज इस लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य बुधवार को शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर सेक्टर-4 के नवल सिंह, रिटायर्ड प्राचार्य सुरेंद्र सिंह , विजय राव , आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी सुरेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पोसवाल चौक से सेक्टर-4 के उत्तर-पूर्वी हिस्से को जोड़ने वाली लगभग 120 मीटर लंबी यह सड़क लंबे समय से स्थानीय निवासियों की आवश्यकता रही है। इसके प्रारंभ होने से लोगों की वर्षों पुरानी प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई। इस सडक पर बने गड्डो के चलते हादसे होने का भय बना रहता है।Rewari News
कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद सेक्टर से दिल्ली, कानसीवास और गाड़ी बोलनी की ओर आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी, समय की बचत होगी और पोसवाल चौक की सुंदरता में भी वृद्धि होगी।

















