रिश्तेदार बनकर खाते में डलवाए थे पैसे, यूं चढा हत्थे
Rewari news: साइबर थाना पुलिस को करीब 16 माह बाद बडी सफलता मिली है। परिचित बनकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराने के मामले में एक आरोपी को मेवात से काबू किया है। गिरफ्तार किए गए (Cyber crime) आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव फिरोजपुर नमक निवासी मुस्तफा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
जानिए कैसे की थी ठगी: गांव राजपुरा खालसा निवासी बिक्रम सिंह ने शिकायत में बताया था कि उसके पास 29 जनवरी 2023 को किसी परिचित का फोन आया की उसके रिश्तेदार को पैसों की जरूरत है इसलिए उसे फोन-पे पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर देना। इसके बाद उसने 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
रही जान पहचान की आवाज: उसने बताया कि उसकी आवाज जान पहचान जैसी लग रही थी। इसी विश्वास के चलते जरूरतमंद की सहायता के लिए उसे पैसे भेज दिए।
कुछ समय बाद शातिर ने फिर से 30 हजार रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसने पड़ताल की तो पता चला कि उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने फोन पे नंबर सर्चिग अभियान चलाते हुए मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी किए गए 50 हजार रुपए बरामद कर लिए है। पुलिस ने गुरूवार को अदालत में पेश किया जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।