Rewari News: अक्सर जब भी साइबर क्राइम के चलते ठगी होती है तो पुलिस कर्मियो की ओर यही जबाव दिया जाता है लोगों की लापरवाही से ठगी हो रही है। दूसरों को जागरूक करने वाली पुलिस कर्मी भी ठगी का शिकार हो गई।
युवक ने मदद का झांसा देकर महिला पुलिस कर्मी का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद महिला पुलिसकर्मी को ठगी के बारे में पता लगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। Rewari News
जिला महेंद्रगढ़ के गांव जासावास निवासी कविता हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और वर्तमान में दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन में रह रही है। शिकायत में कविता ने बताया कि 11 जून को वह धारूहेड़ा चुंगी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ पर अपनी सैलरी निकलवाने के लिए गई थी।
उनकी छोटी बेटी भी साथ थी। उन्होंने एटीएम बूथ से तीन बार रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। देर होने पर बूथ से बाहर मौजूद उनकी बेटी रोने लगी। इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया।
Rewari News आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी का एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया तथा दूसरा कार्ड थमा दिया। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर बैंक खाते से बीस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। एक मिनट के बाद फिर से नौ हजार रुपए निकल गए। उन्होंने एटीएम कार्ड को देखा तो वह किसी और के नाम पर था।
वह वापस एटीएम बूथ पर पहुंची लेकिन आरोपी का पता नहीं लग पाया। उन्होंने मामले की शिकायत जगन गेट चौकी पुलिस को दी। जगन गेट चौकी पुलिस ने कविता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।