Rewari News: निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरी बाइक, दो की मौत

रेवाडी: निर्माणाधीन बाइपास स्थित फ्लाईओवर से बाइक सवार दो युवक नीचे आ गिरे, जिससे दोनो की मोत हो गई। सबसे अहम बात तो यह है ना तो रोड को ब्लॉक करने के लिए कोई पत्थर रखे गए और न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया गया Rewari crime: बुजुर्ग को Lift देकर तराशी जेब पुलिस के अनुसार रेवाड़ी शहर के नई आबादी निवासी बहादुर (50) और सोनीपत के खरखौदा निवासी सुंदर (45) सोमवार की देर रात बरेली रोड पर स्थित एक गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे। दोनों रेवाड़ी में ही एक ईंट-भट्‌ठे पर नौकरी करते थे। बहादुर ईंटों की सप्लाई और सुंदर मजदूरी करता था। रात में ही बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। बरेली रोड से वह निर्माणाधीन बाइपास पर चढ़ गए और फिर सीधे चलते गए। pul Murder in Rewari: हलवाई की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टीकी निगाहें धडाम से गिरी बाइक: रेलवे लाइन के पास फ्लाईओवर का आधा काम हो चुका है। जबकि रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से पर पुल बनना बाकी है। बहादुर और सुंदर को इसको लेकर जानकारी नहीं थी और वह सीधे बाइपास पर चलते गए। जैसे ही निर्माणाधीन फ्लाईओवर खत्म हो गया और दोनों बाइक सहित करीब 32 फीट नीचे रेलवे लाइन पर आ गिरे तथा मौके पर ही मौत हो गई। फ्लाईओवर पर कोई सांकेतिक बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही को इसी से समझा जा सकता है कि नारनौल रोड को जोड़ने वाले रेलवे लाइन के इस हिस्से का काम कई सालों से रुका हुआ है। इतना ही नहीं रोड चालू है। ना तो रोड को ब्लॉक करने के लिए कोई पत्थर रखे गए और न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया गया।