रेवाडी: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश व जिलास्तर पर सामाजिक, खेल, पर्यावरण, सांस्कृतिक गतिविधियां, विज्ञान आदि किसी रचनात्मक क्षेत्र में काम कर रहे युवा व युवा संगठन के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Rewari news: नहर में डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी-Best24news
उपायुक्त ले बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं तथा युवा संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन पांच अगस्त तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जाने हैं। सामाजिक, खेल, पर्यावरण, सांस्कृतिक गतिविधियां, विज्ञान आदि किसी रचनात्मक क्षेत्र में काम कर रहे युवा व युवा संगठन इन पुरस्कारों के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
Haryana News: बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को हरियाण सरकार दे रही रोजगार
उन्होंने बताया कि युवा पुरस्कार जिलास्तर और प्रदेशस्तर पर दिए जाएंगे। एक युवा के लिए व्यक्तिगत उपलब्धियां पिछले एक साल की और संगठनात्मक श्रेणी में युवा संगठन की विगत तीन साल की गतिविधियों को आधार माना जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिलास्तर पर सर्वश्रेष्ठ चुने जाने वाले युवा को बीस हजार रुपये की नकद राशि व संगठन को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर चुने गए युवा को 40 हजार रुपये का पुरस्कार व संगठन को 75 हजार की राशि दी जाएगी।