Rewari News: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले शुरू, जानिए किस कालेज में कितनी है सीट
Rewari News: हरियाणा शिक्षा सोसायटी की ओर से सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में होने वाले दाखिले (admission news) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले में दो सरकारी लिसाना व धामलावास है। लिसाना व धामलावास पॉलीटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न डिप्लोमा (Admission starts in polytechnic colleges) कोर्सेज के लिए 360-360 सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे।
25 अप्रेल से आवेदन प्रकिया शुरू: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए 25 अप्रैल से आवेदन (admission news rewari) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 जून तक चलेगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को फीस भी ऑनलाइन ही भरनी होगी।
जिले में दो सरकारी लिसाना व धामलावास है। लिसाना व धामलावास पॉलीटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 360-360 सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे। कॉलेजों में काउंसिलिंग का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
सहायता के लिए लगाई हैल्प डैस्क: विद्यार्थी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एचएसटीईएस डाट ओआरजी डाट इन से प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते है। गवर्नमेंट कॉलेज लिसाना में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। कोई भी विद्यार्थी दाखिले संबंधी जानकारी ले सकते है।