Rewari News: निमोठ में किसानों की बैठक : कृषि वेज्ञानिकों ने जहर मुक्त खेती के बारे किया जागरूक

Rewari News : गांव निमोठ में दां अरावली किसान क्लब रेवाड़ी  Rewari News की मासिक मिंटिग का आयोजन हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि रहे जिला बागवानी अधिकारी डाॅ मनदिप यादव रहे, वहीं मिटिंग की अध्यक्षता क्लब प्रधान चौधरी भुपेंद्र यादव व निमोठ सरपंच रामस्वरूप शर्मा ने की। बैठक में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया ।

Kisan Andolan: पत्थरबाजी, आंसू गैस के गोले, जानें- पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर अब कैसे हैं हालात

NIMOTH KISAN MEETING 2
रेवाडी: गांव निमोठ में मौजदू किसान व क्लब मैंबर

Weather Update : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मे बर्फबारी, जानें देशभर के मौसम का ताजा अपडेट

डां कृष्ण कुमार ने किसानों को जहर मुक्त खेती के बारे विस्तृत जानकारी सांझा की। वही क्लब प्रधान  Rewari News भूपेंद्र यादव व डहिना ब्लाक उपाध्यक्ष सुनिल कुमार जैनाबाद ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राकृतिक खेती, डारेक्टर मार्केटिंग के साथ बागवानी फसले लगाने के बारे अनुरोध किया ।

NIMOTH
रेवाडी: गांव निमोठ में मौजदू किसान व क्लब मैंबर

क्लब व किसान संदीप व जिला कमेंटी मैंबर सत्यवान धनखड़ ने किसानों  Rewari News को कविता के माध्यम से प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके क्लब उपप्रधान मां सुरेश कुमार, , सचिव यशपाल खोला, सहसचिव राजेश बावल,

महेश महोम्मदपुर, क्लब कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, नहाड उपाध्यक्ष परिक्षण, कुलपति झज्जर, एफ,पी,ओ डारेक्टर ज्ञानिराम धवाना मौजूद रहे। किसान कृष्ण कुमार निमोठ ने सभी अधिकारियों व क्लब मेंबरा व किसानों का फार्म पर पहुंचने पर धन्यवाद किया।