रेवाडी: सुनील चौहान। गांव कालाका के समीप रात को स्कूटी सवार दो बदमाश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली में कार्यरत एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर बाइक लूट ले गए। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां कर्मी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास सर्चिंग अभियान भी चलाया लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव कालाका का निवासी लाजपत सिंह दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं और प्रतिदिन डेली अप डाउन करते हैं। सोमवार की रात को लाजपत सिंह अपनी बाइक से संगवाड़ी गांव से होते हुए अपने गांव आ रहे थे। जब वह गांव के नजदीक पहुंचे तो सड़क पर स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए पास मौजूद नकदी हवाले करने को कहा जिस पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू से किए 4 वार, हालत गंभीर:
बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक चाकू से 4 वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं सड़क पर ही गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उनकी बाइक को लूट कर फरार हो गए और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ गए। इसी बीच वहां से गुजरे एक वाहन चालक ने उन्हें घायल अवस्था में देखा तो उनकी मदद की और गांव में उनके परिजनों को वारदात की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही गांव से परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें शहर के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बयान लेने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया।
फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया हैै। जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया घायल लाजपत की हालत गंभीर है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।