रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाड़ी शहर के दर्जनों छोटे दुकानदारों ने मई महीने (लॉकडाउन पीरियड का बिजली का न्यूनतम बिल माफ करने के लिए भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मांग पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि मई 2021 में लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद करवा दी गई थी। जिसके बावजूद भी बिजली के बिल हमेशा की तरह आया है जबकि लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद रही और ना ही दुकानदारों ने कोई बिजली का खर्च किया। लेकिन फिर भी बिजली विभाग द्वारा हमेशा की तरह से बिल दे दिया गया। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि एक महीने का बिजली का बिल माफ कर न्याय करें ।
हस्ताक्षर करने वालो में सत्यप्रकाश गौतम, कैप्टन चंदगीराम यादव, परमानंद सैनी, रमेश शर्मा, नवबहार, विनोद सैनी, अजीत सिंह, गोतम, भीम सिंह, हेमंत, करण सिंह, शैलेश कुमार, कपिल अग्रवाल, रतनलाल, ईश्वर, विनोद कुमार, सतवीर सोनी, छगनलाल, रवि, S.K स्टूडियो, परमानंद सैनी, राजवीर, मुकेश, हरि सिंह , दुष्यंत, इंद्रजीत, रामरतन, प्रीतमलाल समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद थे ।
Uncategorized