धारूहेडा: प्रयाग वरिष्ठ मा विद्यालय महेश्वरी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार सुबह भगत, आजाद, बोस व प्रताप हाउस की मार्च पास्ट एवं सलामी से हुआ। चारों हाउस की टीमों की सलामी सैक्टर 6 धारूहेडा चैकी प्रभारी सुरेश चंद ने ली। प्रोफेसर मोती लाल ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई ।
खो-खो प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में आजाद हाउस विजेता रहा व सीनियर वर्ग में प्रताप हाउस विजेता रहा।कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रताप हाउस विजेता रहा। लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग तमंन्ना प्रथम, अंजली दूसरे व काजल तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में प्रिया प्रथम, जागृती दूसरे व रीतिका तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में अफसाना प्रथम, रीना दूसरे व मोनिका तीसरे स्थान पर रही।
100मीटर रेस में अमित प्रथम, हिमांशु दूसरे व दिपक तीसरे स्थान पर रहा। 200 मीटर रेस में राहूल प्रथम, सोनू दूसरे व पवन तीसरे स्थान पर रहा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रताप हाउस विजेता रहा। 400 मीटर रीले दौड छात्र वर्ग में भगत हाउस, व छात्रा वर्ग में बोस हाउस विजेता रहा। मंच संचालन प्रोफेसर मोती लाल ने किया, नरेश पहलवान व गोविंद सिंह ने विधिवत रूप से सभी प्रतियोगिताओं को करवाया।
इस अवसर पर बेस्टेक प्रधान मनोज कुमार ने शारीरिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि चैकी प्रभारी सुरेश चंद एव सरपंच जोगेन्द्र सिंह, छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा स्कूल संचालक केशा यादव ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी। इस अवसर पर एसवीएम स्कूल संचालक देशराज सांगवान, गोविंद सिंह, हरीश यादव, विमलेश कुमार, सिखा यादव, वरूण यादव, विशा आदि मोजूद रहे।