Rewari News: पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

BW230404
रेवाडी: अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेडा की ओर से औद्योगिक कंपनियो में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।महाराष्ट्र के राज्यपाल ने रक्षा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ ली। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विनोद बाल्याण ने संगोष्ठी का आयोजन कर कर्मचारियो को पर्यावरण के महत्व को समझाया गया। उन्होंंने कर्मचारियो को प्रदूषण फैलाने वाले संसाधनो का कम से कम प्रयोग करने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। poll dhr इस मौके पर एडीओ हरीश कुमार ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से दिन प्रतिदिन पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग करने के बाद इधर-उधर फेंके। इससे प्रदूषण बढ़ता है। पोलीथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की