रेवाड़ी: नव नियुक्त जिला नगरायुक्त भारत भूषण गोगिया ने गुरूवार को महाराणा प्रताप चौक से भाड़ावास तक बनाई जा रही सडक़ का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्माण कंपनी व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री के सैंपल लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएमसी गोगिया ने केन्द्र व राज्य सरकार ओर से कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई हिदायतों की अनुपालना में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर शहर में कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग की।
लद्दाख बंकर में हुआ ब्लास्ट: मरते मरते भी बचा गए तीन जवानों की जान
इस दौरान बिना मास्क के एक दर्जन चालान काटे गए तथा मास्क न लगाने वालों को मास्क भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर ईओ नप अभय सिंह, सोहन सिंह, संदीप कुमार भी मौजूद रहे।