रेवाड़ी: जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने कोरोना परिस्थितियों में सरकारी विद्यालयों द्वारा करवाए गए शिक्षण कार्यों पर आधारित पुस्तक शिक्षण अधिगम का विमोचन किया गया। इस पुस्तक की रचना शिक्षा विभाग से ही टीजीटी नितिन यादव और जेबीटी राजकुमार द्वारा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए बधाई दी व सभी को कोरोना संक्रमण को लेकर बचाव के लिए नियमित मास्क लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में हमारे अध्यापकों द्वारा शिक्षण ही नहीं अपितु कोविड ड्यूटी में भी अन्य विभागों के साथ ड्यूटी निभाई गई है। पुस्तक में अध्यापकों द्वारा किए गए परिश्रम को बड़ी सहजता व सटीकता से दिखाया गया है। उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि नितिन और राजकुमार द्वारा इससे पूर्व भी समावेशी शिक्षा पर दो पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं जोकि वंचित बालकों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए बहुत ही उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाती है।
Haryana News: 2018 के फैसलों को लागू करवाने के लिए आंगनवााडी कार्यकर्ता 41 दिन से हडताल पर
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने नितिन यादव को सत्र 2019-20 के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर बधाई भी दी। कार्यक्रम में सहायक अधिकारी करण सिंह, उपजिला परियोजना संयोजक राजकुमार, एपीसी अजय सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।