धारूहेडा, रेवाडी, बावल व कोसली की कालोनियों के नियमित के लिए भेजा प्रस्तावरेवाड़ी : जिलावासियों की लिए खुशखबरी है। कोलसी, धारूहेडा, रेवाडी व धारूहेडा की 77 कालोनियो की नियमित होने की उम्मीद जगी है। प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही बहुत सी अनियमित कालोनियों को नियमित किया जाएगा। सरकार के पास रेवाड़ी की 77 कालोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव पहुंचा है। जिन कालोनियों का प्रस्ताव पहुंचा है, उनका सर्वे कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकाय और जिला नगर योजनाकार विभाग को सौंपी गई है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सी कालोनी सरकार के मानकों को पूरा कर रही है।
इन कालोनियों के भेज है प्रस्ताव :रेवाडी: चांदपुर स्थित सरस्वती विहार फेज एक बावल रोड़, डवाना स्थित राधा कालोनी, कृष्णा कालोनी, रायल सिटी, देवलावास स्थित पश्चिमविहार कालोनी, ढालियावास स्थित भक्तिनगर, वंशकालोनी, युगल विहार, गज्जीवास स्थित युनीक विहार, गोकलगढ़ स्थित बतरा कालोनी, दुर्गा कालोनी, ठठेरा कालोनी भाग दो, कालाका स्थित नंदराम बोहरा एन्क्लेव, लालपुर स्थित बाबा सिटी भाग एक, भाग दो और भाग तीन, माढैयाकला स्थित आरके नगर, पदैयावास स्थित भगत सिंह कालोनी, भगत सिंह कालोनी भाग एक, परमकालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी भाग दो, शांतिनगर, यादव सिटी, कुतुबपुर मौला स्थित लक्ष्मीनगर, लक्ष्मीनगर एक्सटेंशन, राधाकृष्ण कालोनी, राव चिरंजीलाल कालोनी, बुधविहार, रामविहार कालोनी, सजनलोक, शिवनगर भाग दो ए, शिव नगर भाग तीन, शिव नगर फेस दो, शिव नगर पार्ट एक, उत्तम नगर, उत्तम विहार, यादव नगर, सहबाजपुर खालसा स्थित शिवशक्ति विहार आदि कालोनियों के प्रस्ताव पहुंचे हैं।
——
धारूहेड़ा: आकेड़ा स्थित श्याम विहार, नारायण विहार, नरेश विहार, हरिनगर एक्सटेंशन, मंगलनगर, रामनगर एक्सटेंशन, राव हरगोविद कालोनी, आजाद नगर, बजरंग नगर, रेवती विहार, आरआर कालोनी, संतोष कालोनी भाग एक और दो, सैयद कालोनी, गढ़ी अलावलपुर स्थित कमलानगर, घटाल महनियावास स्थित कर्णकुंज कालोनी, महेश्वरी स्थित कृष्ण कुंज, राधाकृष्ण मार्केट, शर्मा मार्केट, जैन कालोनी, सांपली स्थित एजी व्हाइट होम्स कृष्णा कुंज शामिल हैं।