रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोरोना महामारी के कारण जिले में बन्द पड़े आधार कार्ड सेंटर को पुन: शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला में 8 आधार कार्ड सेंटर को खोला गया है। जिला प्रबंधक सीएससी जगदीप ने बताया कि जिला में आठ स्थान नामत: नगर परिषद रेवाड़ी, मॉडल टाउन स्थित बाल भवन, ग्राम सचिवालय बासदुदा, एसडीएम कार्यालय बावल व कोसली, ग्राम सचिवालय गुरावडा, ग्राम सचिवालय गोकलगढ़ व तहसील नाहड़ में लॉकडाउन के बाद फिर से आधार कार्ड का कार्य शुरू किया गया है।
इन आधारकार्ड सेंटरों में अपने आधार कार्ड की गलती को अपने दस्तावेज के अनुसार ठीक करा सकते है और नए आधार कार्ड का पंजीकरण नि:शुल्क करवा सकते है। उन्होंने बताया कि uidai द्वारा निर्धारित फीस अदा करके आप अपने आधार कार्ड की गलती ठीक करा सकते है, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं जो भविष्य में मिलने वाली सुविधा में कारगर साबित होगा।
Uncategorized