Rewari News: कापडीवास में हवेली से गिरा मलबा, हादसा टला

धारूहेडा: सुनील चौहान । कस्बे में लगातार दो तीन से रूक रूक हो रही बारिश मकान मालिकों के लिए परेशानी बनी हुई है। कापडीवास में एक हवेली का मलवा टूट कर सडक पर आ गिरा, गनीमत यही रही कि वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गई। वहीं तीन दिन पहले नंदरामपुर बास से एक मकान का छज्जा गिरने से महिला घायल हो गई थी। गांवों में कई लोगो के कच्चे घर भी गिर रहे है।
गौरतलब है जिले में लगातार तीन दीन से रूक रूक बारिश हो रही है। जहां लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है, वहीं पुराने मकान मालिकों के लिए रूक रूक बारिश आफन बनती जा रही है।
हवेली का गिरा मलबा, हादसा टला: बुधवार को कापडीवास में सूरत की खंडर हवेली से बा​रिश के चलते मलबा रास्ते में आ गिरा। गनीमत यही रही उस समय वहां से कोई गुजर रही रहा था, अन्यथा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने बताया कि सूरत सिंह कई सालों से अपने खेत मे मकान बनाकर रहा है तथा हवेली खंडर बन गई है। ऐसे मे रूक रूक हो रही बारिश से गिरने का भय बना हुआ हैंं। वही राजपुरा व कई गांवों में मकानों से मलबे गिरने के समाचार मिले है। लेकिन कोई जनहानी नही है।