मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari news: कल्याणकारी योजनाओं से 1076 व्यक्ति हुए लाभांवित, जानिए क्या क्या है योजनाएं

On: January 11, 2022 11:01 AM
Follow Us:

विकासात्मक पहलू के साथ आत्म सम्मान दे रही हैं सरकार की योजनाएं
रेवाड़ी: समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के साथ ही आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवार सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बन रही है। रेवाड़ी जिला में पिछले दिनों लगे अंत्योदय मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र नियमानुसार प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हुए 1076 जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में सफलतम कदम बढ़ाए गए।

ITI Admission rewari: रिक्त सीटों पदो के लिए आवेदन 15 तक


विभाग के तहत क्रियांवित योजनाओं में भागीदार बनें जरूरतमंद :
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों पर नजर डाली जाए तो यह मेले जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं। आंकड़ों की दृष्टिï से देखा गया कि इन अंत्योदय मेलों के माध्यम से अब तक रेवाड़ी जिला में 1076 लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों की सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बैंक संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

Rewari News: ई-ऑफिस पर बेहतर रैंकिंग की दिशा में रेवाड़ी जिला निरन्तर अग्रसर

अंत्योदय मेलों से जुडक़र पशुपालन विभाग के माध्यम से 688 लाभार्थियों ने, ग्रामीण विकास से जुडक़र 117, हरियाणा महिला विकास निगम की योजनाओं के तहत 91, बाल कल्याण परिषद के माध्यम से 77, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन से 41, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं के तहत 18, रोजगार व उद्यान विभाग के 8-8, रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से 2 व सीएससी के तहत एक व्यक्ति द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनने में भागीदारी निभाई है।

परिवार उत्थान योजना के पात्र बन लाभार्थियों ने जताई खुशी :
हाल ही में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से लाभांवित हुए गांव बासदूधा निवासी रविन्द्र कुमार ने सरकार की इस योजना को जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार आर्थिक तंगी का शिकार था और रोजगार के उन्हें कोई अवसर नहीं मिल रहे थे। ऐसे में हाल ही में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए अंत्योदय मेले में वे पहुंचे और पशुपालन विभाग के माध्यम से क्रियांवित योजना का उन्होंने लाभ उठाया।

ND-SA सीरीज के बीच मे संन्यास का किया ऐलान, जानिए कौन है वह प्लेयर

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित करवाए गए अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में पशुपालन विभाग के माध्यम से बैंक द्वारा दो भैंसों की खरीद के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया, जो रोजाना 14 लीटर दूध देती है, जिसमें से 2 लीटर दूध घर के लिए तथा 12 लीटर दूध को बेचते हुए आय के संसाधन विकसित किए हैं। उन्होंने बताया कि मुझे इससे रोजाना 600 रूपए का फायदा होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाकर उन जैसे परिवारों का उत्थान किया है।

Hiway 48 Overbrij Light: छह साल बीतने के बावजूद ओवरब्रिज पर नहीं लगी लाईटें, केवल शिकायतो में हो रहा समाधान


गांव खोल निवासी बोधन पुत्र श्री बलबीर सिंह ने कहा कि वे सरकार की इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना उन जैसे गरीब लोगों को जीवन यापन करने का मार्ग दिखाती है। ऐसे में उन्होंने भी पशुपालन विभाग के माध्यम से प्रदत्त योजना का पात्र बनते हुए बैंक से ऋण सुविधा का लाभ उठाया और आज वे भी पशुपालक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पात्र बनते हुए अब वे आत्म सम्मान के साथ गांव में परिवार को आर्थिक रूप से उभारने में अपना कर्म कर रहे हैं। इसी प्रकार अनेक लाभार्थी हैं जो विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाते हुए योजना के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहे हैं। गांव जैनाबाद निवासी मितलेश ने भी सरकार की महत्वकांशी योजना मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान का लाभ लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

दो ट्रको में भिंडत: लगी आग दोनो ट्रक जलकर राख, चालको ने कूद कर बचाई जान


अंत्योदय मेले बनें जरूरतमंद के लिए लाभकारी कदम : डीसी
डीसी यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के बारे में बताया कि यह योजना सरकार की समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मुख्य धारा से जोडऩे का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस योजना से गरीब व्यक्ति को रोजगार के अवसर प्राप्त किए गए हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की आय के स्रोत के साथ-साथ युवाओं को अपनी इच्छानुसार व्यवसाय करने का अवसर भी प्रदान किया गया है।

Blood donation camp: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर धारूहेडा में 23 को

सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित किए गए जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह योजना सकारात्मक कदम है। डीसी ने बताया कि मेलों का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार के सुअवसर प्रदान करना था ताकि वे गरीबी रेखा से ऊपर उठ सकें। उन्होंने बताया कि मेलों में आने वालों की पहले काउंसलिग की गई और यह जाना गया कि वह क्या-क्या कर सकते हैं तथा किन कार्यों में उनकी रुचि है। इन सबको देखकर उन्हें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पास भेजा गया जहां उन्हें विभिन्न कार्यों तथा उनके लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण तथा ऋण आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए लाभांवित किया गया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now