Rewari News: कंपनी के निदेशक सहित 4 के खिलाफ साढ़े 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना पुलिस ने बावल आईएमटी के सेक्टर-5 स्थित एक औद्योगिक इकाई के निदेशक सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ साढ़े 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को इस बाबत शिकायत अप्रैल माह में दी गई थी जिस पर पुलिस ने डीडीए की राय के बाद अब केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बावल स्थित इंडेन गैस एजेंसी के चांदबीर ने बताया कि उनकी एजेंसी की तरफ से सेक्टर-5 स्थित एक औद्योगिक इकाई को कॉमर्शियल सिलेंडरों की सप्लाई की जाती थी। कंपनी को सप्लाई किए गए सिलेंडरों की राशि का जब भुगतान नहीं किया गया तो वह इस बाबत कंपनी अधिकारियों से मिलने गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वहां पर उनके साथ मारपीट की गई। इस पर उन्होंने उसी समय कसौला पुलिस को शिकायत दी थी। इस शिकायत के बाद आरोपियों ने उन्हें पुन: बुलाया और 31 दिसंबर 2020 की तिथि का 46 लाख 49 हजार रुपए का एक चेक उसे दे दिया। साथ ही कहा कि इस चेक को उसी दिन लगाए अन्यथा बाउंस हो जाएगा।

इसके बाद जब उसने तय तिथि को यह चेक अपने खाते में लगाया तो बताया गया कि यह खाता नंबर बंद है और चेक पर भी दो की बजाय एक के ही हस्ताक्षर है। जब पुन: इस बाबत उन्होंने बात की तो आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से भी मारने की धमकी।
तत्पश्चात पीड़ित ने अप्रैल माह में पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने कानूनी राय लेने के बाद मंगलवार को मामले में दिल्ली के रोहतक रोड निवासी हिमांशु जैन, विवेक कुमार जैन, राजीव कुमार जैन और गुड़गांव निवासी अरविंद कुमार जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।