रेवाड़ी: इंतजार खत्म! जिला परिषद के 18 वार्ड और सभी खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती 27 नवंबर को होगी। गिनती सुबह आठ बजे से सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में की जाएगी।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में मतगणना के लिए 24 नवंबर को रिहर्सल की जा चुकी हैं
इन खंडो की होगी मतगणना: 27 नवंबर को रेवाड़ी, खोल, बावल, धारूहेड़ा व डहीना खंड की मतगणना सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी तथा खंड जाटूसाना व नाहड़ की मतगणना जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति सदस्यों की घोषणा मतगणना केंद्र पर होगी,जबकि जिला परिषद के परिणामों की घोषणा जिला स्तर पर की जाएगी।