रेवाडी: प्रदेश सरकार ने भले ही नए साल की शुरुआत के साथ वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों की सार्वजनिक स्थानों के अलावा बस, रेल, बैंक, मॉल में एंट्री बंद कर दी, लेकिन इस आदेश के लागू होने के पहले दिन शनिवार को रेवाड़ी में किसी तरह की सख्ती नजर नहीं आई। मॉल से लेकर बस स्टैंड पर भारी भीड़ दिखाई दी, लेकिन कोई यह पूछने वाले नजर नहीं आया कि दोनों डोज ली है या नहीं। हालांकि मॉल में मास्क को लेकर जरूर सख्ती दिखी। यहां बगैर मास्क वालों की एंट्री बैन रही। पहले दिन ही डोज सटिफिकेट देखने के आदेश हवाई बने रहे।
एंट्री बंद के आदेश हुए हवाई: प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों की सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बंद कर दी है। इसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोग ना तो बस में सवार हो सकते और ना ही ट्रेन में। इतना ही नहीं ऐसे लोगों की बैंक, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट में भी एंट्री बैन है। इन आदेशों की पालना कराने की जिम्मेदारी जिले के मुखिया डीसी की तय की गई है, लेकिन रेवाड़ी में आदेशों की पालना नहीं हुई।
बस स्टैंड पर रूटीन की तरह लोग बगैर किसी रोक-टोक के रोडवेज बस में सवार होते दिखे। इसके साथ ही रेवाड़ी जंक्शन पर भी यहीं स्थित नजर आई। आदेशों के मुताबिक ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम तैनात होनी थी, लेकिन न तो कोई टीम और न ही कोई किसी से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूछता दिखा।
मॉल में दिखी खासी भीड़, जांच रामभरोस
शनिवार को नए साल के मौके पर रेवाड़ी शहर के एकमात्र BMG मॉल व धारूहेडा के बेसटेक में खासी भीड़ दिखाई दी। दोपहर के समय मॉल में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली, लेकिन यहां भी वैक्सीनेशन की दोनों डोज को लेकर पूछने वाला कोई दिखाई नहीं दिया। हालांकि मॉल में एंट्री से पहले मास्क पहना जरूर अनिवार्य नजर आया।
वैक्सीनेशन पर उमडी भीड:
जिले में 50 से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रही है। सरकार की सख्ती का भले ही धरातल पर असर नजर ना आए, लेकिन वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों में रूची जरूर नजर आ रही है। शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी। खासकर दूसरे डोज के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।