रेवाड़ी: रंजिश को लेकर रिश्तेदारी के सारे रिशते नाते ताक पर रखकर इतना बडा फैसल लिया गया था। मर्डर तो कई महीनों पहले ही करवाना चाहता था लेकिन मारने वाला कोई शूटर नहीं नही मिला।Dharuhera: पैरोल पर आते ही शराब ठेके पर लूट, यूं धरा गया
दामाद काबू: करीब 13 दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहन लाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामजस ने शूटर के जरिए अपने ससुर की हत्या कराई थी। रामजस सशस्त्र सीमा बल (SSB) का जवान है। उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानिए कौन था फोटोग्राफर
रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी सुंदरोज निवासी मोहनलाल (44) फिलहाल शहर के यादव नगर में परिवार के साथ रह रहा था। उसने घर के पास ही फोटो स्टूडियो खोला हुआ था। 7 नवंबर की देर शाम उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसी रात उसकी डेडबॉडी गांव कालूवास के फ्लाईओवर के नीचे पड़ी मिली थी।Rewari: धारूहेड़ा में गोदाम का ताला तोडकर लाखों रूपए का सामान चोरी
इतन लाखे में किया था सौदा तय
पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर दीपक यादव को कुछ दिन पहले राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि मोहनलाल से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। बल्कि उसके गांव इसरोधा निवासी रामजस ने उसे 3 लाख रुपए का लालच देकर ये हत्या कराई।
दो दिन के पुलिस रिमांड पर
रामजस अपने ससुराल से खुन्नस पाले हुए था। आरोपी रामजस ने पूरा प्लानिंग के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। दीपक एक फर्जी सिम खरीदकर रेवाड़ी पहुंचा और इसी फर्जी सिम के जरिए मोहनलाल को कॉल कर फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।