यह भी पढ़े:- Rewari News: अखबारो में बच्चे मरने का मामला आया सुखिर्यों में, डीसी ने दिए जांच का आदेश
Rewari: पिता का दोस्त बताकर लिए पैसे, 95 हजार की ठगी
रेवाडी: आजकल ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। एक व्यक्ति से अस्पताल में इमरजेंसी का झांसा देकर 95 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब दोबारा अपने दाेस्त से बात हुई तो ठगी के बारे में पता लगा और पुलिस को शिकायत दी।Rewari: एबीएम स्कूल में बच्चो ने बिखरी छटा
कसौला पुलिस को दी शिकायत में जलियावास के रहने वाले गौरव ने कहा है कि 26 मार्च की शाम को उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसके पिता का दोस्त कर्मबीर बोल रहा है। उसने आपके पिता के साथ नौकरी की थी, इसलिए गौरव को विश्वास हो गया।
कर्मबीर ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती और इमरजेंसी में 95 हजार रुपये की जरूरत है। गौरव ने विश्वास करके पैसे भेज दिएं जब उसके नंबर पर वापस कॉल कर बात करनी चाही तो वह स्विच आफ मिला।
Rewari: पत्नी मरने पर बेटी को बना दिया हवश का शिकार, अदालत ने सुनाई ऐसी सजा, आया अब होश ठिकाने
सोमवार सुबह गोरव ने अनिल से बात की तो उसने मना कर किया। गौरव व अनिल को ठगी का पता चला। कसौला थाना पुलिस ने गौरव की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।