Best24News, Rewari: मसानी बस स्टैंड शहीद स्मारक स्थल पर (Shaheed Deendayal masani) शहीद दीनदयाल की 25 वीं शहादत दिवस पर हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके भारत मां के वीर सपूतों को शत-शत नमन किया। वक्ताओं ने कहा शहीद दीनदयाल युवाओ के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।हादसे के बाद जागा विभाग: रेवाड़ी जैसलमैर हाईवे पर बने पाली ओवरब्रिज का होगा लोड टेस्ट
इन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की है। सुबह स्मारक स्थल पर हवन किया। इस अवसर पर लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर राष्ट्रगान के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।Cyber crime: कस्टमर केयर नंबर Google पर सर्च करना पडा महंगा…2.50 लाख की ठगी
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके ब्लॉक समिति सदस्य धीरज खलियावास, सरपंच मसानी संजू यादव, पूर्व सरपंच मसानी कप्तान लालाराम, नानकराम, पूर्व सरपंच सुमन रसगन, सुरेश डूंगरवास, बनवारी लाल व दया किशन आदि मौजूद रहे।