Rewari: भिवाड़ी से आ रहे पानी को लेकर मालपुरा के ग्रामीणों व पुलिस में हुई झडप
धारूहेड़ा पुलिस ने मालपुरा से हटवाया मिटटी का अवरोधक, तेजी से आ रहा है काला पानी
धारूहेड़ा: राजस्थान के भिवाड़ी से आ रहा काला एवं रसायन युक्त पानी मालुपरा के किसानों के लिए आफत् बना हुआ है। यहां की करीब 30 एकड़ भूमि जलभराव से बंजर हो चुकी है। गुस्साए किसान अब पानी को लेकर अदालत का दबरबाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे है।
पुलिस व ग्रामीणों में हुई झडप:राजस्थान से आने वाला पानी सेक्टरों से होकर मालपुरा पहुंच रहा है। जिसके औदयोगिक कस्बे के साथ दो दर्जन से अधिक किसानो के खेतों में जलभराव हो रहा है।
बुधवार को मालपुरा के पास ग्रामीणो की ओर बनाए गई मिटटी की दिवार को पुलिस ने ठहा दिया है। इसके चलते काफी देर पुलिस व ग्रामीणों में बहस भी हुई। लेकिन दीवार को ढहा दिया है जिससे जलभराव ओर बढ गया है
………….
दूषित पानी को लेकर प्रशासन बिलकुल गंभीर नहीं है। गांव की 30 एकड से अधिक भूमि बंजर हो चुकी है। हर बार प्रशासन यही आश्वासन देता है कि पानी नही आएगा। लेकिन काला पानी लगातार जारी है।
राजकुमार पंच, मालपुरा
……………..
पानी का जलभराव गांव की कृषि योग्य भूमि में हो रहा है। जब भी सेक्टरो मे जलभराव होता है तभी मालपुरा में पानी छोड दिया जाता है। पानी को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
भपू सिंह चौधरी, मालपुरा
………..
आधी जमीन में तो कंपनियां बस गई है। जो जमीन बची है उसमें काला पानी खडा हुआ है। न तो खेती होती है तथा नही सरकार जमीन का मुआवजा देती है। जीना मुहाल हो गया।
शिवराम, पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन कापडीवास
…………..
भिवाडी़ का पानी हमारे लिए नासूर बना हुआ है। कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार को दूषित पानी को लेकर कोई ठोस उपाय करना चाहिए। जलभराव को लेकर रोजान झगडे हो रहे है।
उषा देवी, सरंपच मालपुरा
गांव में पीने का पानी खराब हो चुका है। जब भी सेक्टरों में जलभराव होता है। मालपुरा में सारा पानी छोड दिया जाता है। चर्म रोग की बीमारियां होनी लगी है। प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।
मनोज पंडित, मालुपरा
पुलिस ने आकर मिटटी को हटवा दिया गया। हर बार यही होता है। बरसात में जीना मुहाल हो गया है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। पुलिस भी हमें ही धमका रही है। मिटटी नही लगाओगेें।
सुशील देवी मालपुरा