Rewari: 5 लाख के लोन के लिए गवाएं 99 हजार, फिर भी नहीं मिला लॉन ?
Rewari : अननोन नंबर से आई लिक्स के झांसे में आकर 5 लाख के (Loan) लोन के लिए 99 हजार रूप्ए गंवा दिए। पुलिस ने (Cyber crime) धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अलीगढ के थाना हरदुआगंज के गांव छिडावली महेंद्र ने बताया कि वह स्पेन कास्ट्रस कार्यरत है तथा मालपुरा में किराये पर रह रहा है। 11 मई को उसके फोन पर लिंक आया उसने लिंक सम्पर्क किया बताया कि मुझे पांच लाख का लोन चाहिये।
उन्होने कहा की आधा घन्टे बाद बात करुगा करीब आधा घन्टे बाद फोन आया । उन्होने कहा कि पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक चैक बुक पासपोर्ट साईज का फोटो मेरे पास भेज दो। उसने वटसप पर भेज दिए। उसके बाद 13 मई फोन आया कि आपका लोन पास हो गया है ।
तो मैने कहा की भेज दो तो उसने कहा कि अभी ट्राजेक्सन मे प्रबोल्म है अभी आप 1800 रु फीस लगेगी। इन्सोरेंस के लिए 1800 रुपये भेज दिये । फिर कहा की आपके खाते मे डालने के लिए चार्ज लगेगा।
पाँच लाख एक साथ नही भेज सकते । आपको 6580 रु0 देने होगें। मैने 6580 रु0 भेज दिये। फिर से उसने कहा कि (Income Tax) आपने टैक्स जमा नही किया । उसने कहा आपको 9999 रु0 और जमा करना होगा । मैने 9999 डाल दिये। उन्होने कहा कि आपके खाते मे 536000 रुपये आपके खाते मे पहुच जायेगे। फिर उन्होने कहा की ट्राजैक्सन प्रोब्लमब है और आप 16649 रु0 और डाल दो नही तो ये भी पैसा नही मिलेगा।
उसने उसके खाता संख्या पर 16649 रु डाल दिये । वो उसे फसाते चले गये कहा अभी 7822 उसी खात मे और डाल दिये । फिर कॉल आया तथा कहा 19999 रु डालने होगे। मैन मना कर दिया तो उन्होने कहा ठीक आपको कुछ नही मिलेगा। मैन लोन के लिए फिर 19999 रु0 डाल दिये ।
एक बार फिर मेरे से लास्ट मे 23725 औऱ मांगे बहुत देर बात हुई फिर लास्ट मे 23725 रु0 औऱ डाल दिये । उन्होने कहा आपको 12666 और डालने तो फिर मेरे को एहसास हुआ कि मेरे साथ धोखा (Cyber fraud) हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।