Rewari: वर्क फ्रॉम होम में कमाई के झांसे में गंवाए 17 लाख, मोटे कमीशन का लालच पडा महंगा
Rewari : मोटे कमीशन का लालच एक युवक को महंगा पड गया। शातिर गिरोह से पहले मोटा कमीशन देकर उसे विश्वास में लिया। वर्क फ्रॉम होम में कमाई का लालच करीब 17 लाख की ठगी हो गई।
गांव कान्हावास निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है। करीब छह माह पहले उसके पास टेलीग्राम एप के जरिए एक मैसेज आया। जिसमें वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे ही कमीशन का झांसा दिया था। सुधीर ने एप के जरिए शातिर से संपर्क साधा और फिर वर्क फ्रॉम शुरू कर दिया।
मोटा कमीशन लेना पडा महंगा: 6 जनवरी को पहली बार उसे काम शुरू करने से पहले 10 हजार रुपए जमा कराए गए। ज्यादा कमीशन पाने के लिए 31 हजार 655 रुपए जमा कमाए । इस बार भी उसे फिर से मोटा कमीशन मिला।
लालच के चलते उसने कंपनी में 17 लाख 18 हजार 66 रुपए लगा दिए। कार्य पूरा करने साथ ही कुल 20 लाख 18 हजार रुपए से ज्यादा कमीशन सहित रकम हो गई। उसने पैसे मांगे जो मना कर दिया।
बाद में उसके बाद बार-बार मैसेज भेजे गए कि 50 प्रतिशत जमा कराओगे तो पैसे मिलेंगे। जिससे उसे शक हुआ और उसे ठगी का पता चलते ही पुलिस को शिकायत दी गई।