फिल्म निर्माताओं की पंसद बना रेवाडी लोको शेड, जानिए क्या है खासियत?

LOKO SHED REWARI

Best24News, Haryana News:  रेवाडी में बना हेरिटेज लोकोशेड  (Rewari Loco shed )कम म्यूजिय आजकल बालीवुड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है. डेढ दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग यहां पर हो चुकी है.

अब निर्माता निर्देशक करण जौहर की आने वाले फिल्म शंकरन की शूटिंग के लिए लोकोशेड को आमजन के लिए तीन दिन तक बंद किया गया है.56 साल बुजुर्ग ने लिव-इन-पार्टनर की ऐसे की हत्या, देखने वाले की रूह काप उठी

बुधवार को फिल्म का सेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकार अक्षय कुमार और अनन्या पांडे आ रहे हैं. बुधवार से तीन दिन के लिए लोकोशेड में आमजन के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.LOKO SHED 2

बता दे कि वर्ष 1893 में बने हेरिटेज लोक शेड सुलतान सहित भाप के कई पुराने इंजन मौजूद हैं. बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए लोको शेड का इस्तेमाल करते रहे हैं. सलमान खान सहित कई स्टार पहले भी शूटिंग के लिए रेवाड़ी आ चुके हैं.Rewari News: नाहड़ बिजली निगम कार्यालय में CM Flying की छापेमारी, सात कर्मचारी मिले गायब

यहां बन चुकी है ये फिल्मे

यहां पर गांधी माई फादर, बर्फी, गुरु, रंग दे बसंती, वीर जारा, गदर एक प्रेम कथा, सुलतान, दंगल, करीब-करीब सिंगल, प्राणायाम व टीवी सीरियल एक था चंदर-एक थी सुधा की शूटिंग यहां पर स्थित लोकोशेड में हो चुकी है.

LOKO SHED 3

भाग मिल्खा भाग की सूटिंग हुई थी यहां
लोको शेड के साथ रेवाडी की अपनी अलग ही छवी बनी हुई है. भाग मिल्खा भाग की सूटिंग भी रेवाडी मे हुई थी.

अब निर्माता निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. 9 जून तक लोकोशेड को फिल्म की शूटिंग के लिए बुक किया जा चुका है. इसी के चलते लोको शेड की आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.