कूडा निष्तारण के नाम पर घोटाला, छह माह के कूडें को मिट्टी में दबाया, अधिकारी मौन
धारूहेड़ा: एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को नपा चैयरमैन कंवर सिंह ओर नपा सचिव प्रवीण छिकारा व याचिकाकर्ता प्रकाश यादव खरखडा की मौजूदगी में स्टेडियम का मुआयना किया गया। स्टेडियम की स्थिति बदहाल मिली।Rewari: 12 वीं की छात्रा ने स्कूल में लगाया फंदा
बता दे कि स्टेडियम को लेकर प्रकाश यादव की ओर से एनजीटी में याचिका दायर की गई। न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी, न्यायिक सदस्य व माननीय डॉ. ए. सेंथिल वेल, विशेषज्ञ सदस्य द्वारा इस समस्या को सुना गया व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व डीएम रेवाड़ी को संयुक्त टीम बना स्टेडियम के पास बने प्रदूषित वातावरण की जाँच व कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए थे।
तीन दिन चली दो जेसीबी, कूडा मिट्टी में दबाया
नपा की ओर से 1.42 करोड का कूडा उठाने व निष्तारण को ठेका हुआ है। पिछले छह माह से गरीब नगर के पास ही कूडा डाला जा रहा था। कूडे का मामला एनजीटी के पास पहुंचने पर आनन फानन मेंं नपा ने जेसीबी से रातोरात कूडे को मिट्टी में दबा दिया गया है ताकि एनजीटी की आदेश पर जांच में स्टेडियम के पास कूडा नहीं मिले।हरियाणा के 9 जिलों में येलो अलर्ट, इस शहर में हुई झमाझम बारिश
स्टेडियम की हालत बदहाल:
अदालत के आदेश पर शुक्रवार नपा चैयरमैन ओर नपा सचिव व याचिकाकर्ता की मौजूदगी मे स्टेडियम का मुआयना किया गया। स्टेडियम में सुविधाओ के नाम पर कुछ नहीं है। उनके मैन गेट के पास कूडा पडा मिला। बार बार कूडे का जलाया जाता था। स्टेडियम के मुख्य गेट के सामने व ट्रैक के साथ नगरपालिका द्वारा बनाये गए कूड़ा डंपिंग की वजह से खिलाड़ियों ने प्रदूषित वातावरण के चलते स्टेडियम मे आना ही छोड़ दिया है।