रेवाड़ी: सस्ती जमीन का लालच पर जमीन का इकरारनाम करना दंपति डाक्टर को महंगा पड गया. 2 शातिर लोगों ने किसी और का प्लाट को खुद का बताकर 13.50 लाख का चूना लगा दिया.
रजिस्ट्री का टाइम आया तो पहले आनाकानी करते हुए बयाने की तारीख बढा दी. इतना ही नहीं बार बार मुकरने पर जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी.
रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर सोनिया नर्सिंग होम के डा. सुरेन्द्र वर्मा और उनकी पत्नी डा. सोनिया वर्मा को गांव सुठानी निवासी सतपाल ढिल्लो और गजेंद्र से 177 गज का एक खाली प्लाट दिखाया. जिसका 38000 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से 13 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय हो गया.Dharuhera: गांव में लगवाए डस्टबीन, पोलिथीन उपयोग नहीं करने की अपील: प्रियंका यादव
27 अक्टूबर 2021 को 10 लाख रुपए की पेमेंट, 5 लाख कैश और 5 लाख चैक द्वारा दोनों को थमा दिए. इसके बाद अगले दिन 28 अक्टूबर 2021 को आरोपियों ने डॉक्टर दंपती के नाम इकरारनामा कर दिया. साथ ही 6 महीने का टाइम लेते हुए 30 अप्रैल 2022 को रजिस्ट्री कराने की वात कही.
Weather Update Haryana: खुशखबरी: इस दिन आएगा हरियाण में मानूसन
जब रजिस्ट्री का समय आया तो वे तहसील पहुंचे गए, लेकिन प्लाट मालिक दोनो नही पहुंचे. दोनो ने दोबारा से कुछ समय मांग लिया. जब दोबारा से वह रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वे मुकर गए. इतना ही नही जब पैसे वापिस की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.